महोबा, नवम्बर 15 -- कुलपहाड़, संवाददाता। जिला स्तरीय तहसील समाधान दिवस में अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतों को सुना। बार संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह एडवोकेट ने खोनरिया गांव में खराब ट्रांसफार्मर बदलवानें की मांग उठाई। डीएम ने शिकायतों के समय से निस्तारण के निर्देश दिए। शनिवार को जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय तहसील समाधान दिवस में शिकायतों को सुना। पनवाड़ी के अब्दुल समद ने पड़ोसी किसान के द्वारा सरकारी नाली को अपने खेत में मिलाने की शिकायत दर्ज कराई। हरी किशुन बाबा महंत सिमरिया ने मंदिर जाने वाले रास्ता से कब्जा हटवाने की मांग उठाई। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों की धरातल पर जांच करने के बाद समय से निस्तारण होना चाहिए। कहा कि लेखपाल गांव जाएं तो मुनादी कराई जाए जिससे गांव की समस्याओं का निस्तारण गांव स्तर पर हो स...