बस्ती, मई 4 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत हर्रैया के सिसई गांव में सार्वजनिक भूमि पर हुए निर्माण को शनिवार सायं को राजस्व व नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने जेसीबी से ढहा दिया। यह कार्रवाई प्रमुख सचिव राजस्व परिषद के निर्देश के बाद हुई। सिसई निवासी विकास पटेल ने प्रमुख सचिव राजस्व परिषद सहित उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर गांव में स्थित गड़हे पर अतिक्रमण की शिकायत की थी। आरोप था कि तुलसीराम, जैसाराम व राकेश ने गड्ढे को पाटकर पक्का निर्माण कर लिया है। डीएम के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी संजय कुमार राव व नायब तहसीलदार शौकत अली के नेतृत्व में गठित टीम ने अवैध निर्माण को ढहवा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...