रुडकी, जून 25 -- अतिक्रमण की शिकायत पर प्रशासन की टीम ने बुधवार को कस्बे में महाड़ी के पास से चल रहे निर्माण कार्य को रुकवाया। साथ ही पैमाइश नहीं होने तक कार्य शुरू नहीं करने की चेतावनी दी। सिकंदरपुर भैंसवाल के ग्राम प्रधान नाजिम ने उप जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया था कि गांव चकबंदी प्रकिया के अंतर्गत है। जिसमें कुछ लोगों द्वारा सार्वजनिक मार्ग की भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है। इस पर नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम बुधवार को मौके पर पहुंची और निर्माण कार्य को बंद कराया। साथ ही पैमाईश पूरी होने तक कार्य शुरू नहीं करने की चेतावनी दी गई। नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है। पैमाईश कर भूमि की निशानदेही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...