गिरडीह, फरवरी 11 -- भरकट्टा। बिरनी अंचल अंतर्गत बलिया पंचायत के मौजा पोखरिया खाता 44 प्लॉट संख्या 1212 जमीन पर अतिक्रमण करने का मामला उजागर हुआ है। मामले में बिरनी प्रमुख रामू बैठा तथा उपप्रमुख शेखर शरण दास के नेतृत्व में बिरनी अंचलाधिकारी संदीप मधेशिया से मिलकर उन्हें इसकी जानकरी दी गई। ग्रामीण नुनूमन महतो, डीलचंद महतो, सुखदेव महतो, जगदीश वर्मा, बुलाकी महतो, दुखन महतो आदि ने आरोप लगाते हुए कहा कि पोखरिया के सभी ग्रामीणों ने उक्त जमीन को अड़‌वार(चारागाह) के लिए रखा है। यह पुरखों से चला रहा है। लेकिन इस जमीन पर हरिहर महतो, गुजर दास, शंतनु सिंह तथा नारायण पाण्डेय द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जब अतिक्रमण रोकने के लिए वेलोग जाते हैं तो उक्त लोगों द्वारा गाली गलौज व मारपीट करने की धमकी दी जाती है। जिससे कभी...