गिरडीह, जुलाई 8 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड स्थित मंझने पंचायत के मुसहरी टोला चिहूटिया के ग्रामीणों ने सीओ को आवेदन देकर सार्वजनिक कूप में जेसीबी के द्वारा कचड़ा डालने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि खाता नम्बर 55 प्लॉट नम्बर 248 रकवा दो डिसमिल जो गैरमजरूआ खास की जमीन है। वहां लगभग 200 वर्षों से कूप निर्मित है। उक्त कूप का प्रयोग मुसहरी टोला के 70 परिवार के लोग पेयजल, स्नान आदि के लिए करते रहे है। उक्त कूप के पास जेसीबी से चारों तरफ गड्ढा कर दिया गया और उसमें कुछ लोगों द्वारा कचड़ा डाल दिया गया। मना करने पर उनलोगों के द्वारा गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई। उपस्थित महिलाओं व ग्रामीणों का कहना था कि यदि मामले में त्वरित करवाई नही गई तो सभी 70 परिवार के लोग प्रखंड सह अंचल कार्यालय के गेट पर धरना देंगे। आवेदन में वार्ड स...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.