गुड़गांव, जून 25 -- गुरुग्राम। भारतीय वायु सेना में स्कावाड्रन लीडर पद पर कार्यरत सार्थक लोहिया को फाइटर पायलेट पद पर पदोन्नत हुए हैं। इनकी पदोन्नति से उनका परिवार बेहद खुश है। सेक्टर-40 निवासी सार्थक के पिता सतबीर सिंह हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) में उपमंडल अधिकारी के पद से सेवानिवृत हुए हैं। सतबीर सिंह ने बताया कि सार्थक में बचपन से देशसेवा की भावना थी। साल 2015 में उन्होंने अमेटी इंटरनैशनल स्कूल से 12वीं की परीक्षा की। इसके बाद भारतीय रक्षा अकादमी, पुणे के लिए चयनित हुए। तीन साल के प्रशिक्षण के बाद उन्हें फाइटर प्लेन के फ्लाइंग अधिकारी की ट्रेनिंग के लिए चुना गया। ट्रेनिंग होने के बाद एयरफोर्स में उनकी नियुक्ति हुई। सिंह ने बताया कि उनका बेटा लड़ाकू विमान का पायलेट है। उसने कई विमान उड़ाए हैं। सार्थक कीनियुक्ति से उनकी मां ...