प्रयागराज, मई 2 -- सेंट जोसेफ कॉलेज के कक्षा पांच में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सार्थक यादव को इस वर्ष का मानस मेमोरियल पुरस्कार मिला है। इसके तहत प्रत्येक वर्ष कक्षा पांच के टॉपर को दस हजार रुपये फिक्स डिपोजिट, ट्राफी और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। डॉ. मनोज कुमार सिंह और उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जिला महामंत्री संगीता सिंह का मानस इकलौता पुत्र था। उसी की स्मृति में यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष दिया जाता है। आयोजन में एलकेजी से लेकर कक्षा पांच तक के विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन अच्युत कुमार, प्राचार्य फादर वाल्टर डी सिल्वा, हेड मास्टर फादर मेल्विन पेस आदि मौजू रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...