दुमका, अगस्त 25 -- मसलिया प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के गोलबंधा फुटबॉल मैदान मे एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। जिसमें बंदरजोरी 11 एवं सारूया टीम ने फाइनल प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया। फाइनल प्रतियोगिता में सरुआ टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित तीन ओवर में 60रन बनाया। बन्दरजोरी टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित तीन ओवर में 51रन ही बना पाया। इस प्रकार सरुआ टीम ने 9 रन से जीत दर्जकर विजेता बना। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता टीम सरुआ को नगद 7000 रुपया एवं ट्रॉफी उपविजेता टीम बंदरजोड़ी को 4000 रुपया एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष - शुभजीत दे, सदस्य- पिंकू साह, अनुप दत्ता बुद्धदेव दे, सुबोध दे,सुमेस्सर,अमर,चन्दन,प्रभु ,राहुल क...