समस्तीपुर, अगस्त 5 -- वारिसनगर। सारी नगर निगम वार्ड संख्या 11 में एसएमआरसी कॉलेज से जाने वाली सड़क पर तीनबट्टी चौराहा के पास एक घर पर करीब सौ वर्ष पुराना बरगद का पेड़ गिर गया। इससे अचानक अफरातफरी मच गई। बताते हैं कि उक्त घर सुरेन्द्र राय पिता स्व. आनंदीलाल राय का था। हालांकि बारिश के कारण जानमाल की क्षति नहीं हुई। इस घटना में घर के लोग भी बाल बाल बच गये। हालांकि उनका मकान क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कुछ देर के लिए बाजार समिति से सटे पूरब की सड़क का आवागमन बाधित रहा। स्थानीय लोगों ने नगर निगम के पदाधिकारी से शीघ्र पेड़ को हटवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...