हाथरस, सितम्बर 8 -- शनिवार रात को मेला पांडाल में जिला प्रशासन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गायक शब्बीर व दिव्यांशी ने फिल्मी व भक्ति गीतों पर एक से बढ़कर एक शानदार गीतों की प्रस्तुति दी। इससे पूर्व जिलाधिकारी राहुल पांडेय व पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा व जनप्रतनिधियों ने संयुक्त रुप से सांस्कृतिक कार्यक्रम का फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए काफी संख्या में लोग जिलेभर से मेला पांडाल में पहुंचे। तय समय पर कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम व एसपी ने संयुक्त रुप से किया। कार्यक्रम में आए पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी,भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी और ब्लॉक प्रमुख मुरसान को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। गायक शब्बीर कुमार ने फिल्मी गीत गाया कि दर्द- ए- दिल दर्द-ए- जिगर,गुलाबी...