देहरादून, सितम्बर 11 -- ऑयलफील्ड उपकरण निर्माण में काम कर रही सारा साईं प्राइवेट लिमिटेड को 2023-24 वर्ष के लिए स्टार परफॉर्मर अवार्ड मिला है। गुरुवार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में कंपनी के प्रबंध निदेशक सुमित धवन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कंपनी को मध्य उद्यम श्रेणी में यह अवार्ड प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। इस दौरान श्रुति धवन, सुहानी धवन, अभिलाषा मनचंदा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...