गंगापार, नवम्बर 27 -- इंपीरियल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के छात्रों ने एलडीसी सोरांव में आयोजित उड़ान 2025 की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं ने कई पदक अपने नाम किए। मऊआइमा के ब्लॉक बाजार स्थित इंपीरियल स्कूल की सारा लतीफ अब्बासी कक्षा 11 ने इंग्लिश डिबेट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल, कक्षा 12 की नैना ने क्विज़ प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल, मोहम्मद शादाब ने शॉट पुट में सिल्वर तथा कक्षा 12 की कुमकुम मोदनवाल ने 100 मीटर दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। विद्यालय प्रबंधक नूरुद्दीन सैफी, प्रधानाचार्य ईएन विल्सन तथा उप प्रधानाचार्य उपेंद्र राय ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...