सहारनपुर, सितम्बर 22 -- सारस्वत एवं सृजन सम्मान समारोह का आयोजन स्वामी रामतीर्थ केंद्र में धूमधाम से किया गया, जिसमें बाल साहित्यकारों समेत कई गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष डॉ ओपी गौड़ ने की। समारोह में सुप्रसिद्ध बाल साहित्यकार सूर्यकुमार पांडेय (लखनऊ) को नत्थीलाल सारस्वत एवं शांतिदेवी स्मृति बाल साहित्य गौरव सम्मान प्रदान किया गया। वहीं, डॉ. अनिल गहलौत (मथुरा) को संस्था का सर्वोच्च सम्मान सारस्वत सम्मान से अलंकृत किया गया। इसके अतिरिक्त एडवोकेट पंडित गोकरण दत्त शर्मा (सहारनपुर) और डॉ. सुरेंद्र शर्मा (गाजियाबाद) को सृजन सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां वाणी की वंदना से हुआ। इस अवसर पर के.के. गर्ग मानसी (सहारनपुर) के अध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत बांसुरी वादन ने सभी को मंत्रम...