अलीगढ़, अप्रैल 8 -- फोटो.. अलीगढ़। सारसौल से नादापुल तक अब लोगों को हिचकोले नहीं खाने होंगे। स्मार्ट सिटी के तहत लोक निर्माण विभाग ने चौड़ीकरण के बाद सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया। आधी सड़क तारकोल की पूरी बन चुकी है। इसके आलावा दोनों ओर से एक पट्टी की पूरी बना दी गई है। तारकोल पड़ने के बाद अभ ट्रैफिक आसानी के साथ इस सड़क से निकल रहा है। यहां पर जाम की स्थिति अब नहीं है। स्मार्ट सिटी में सारसौल चौराहे के 100 मीटर चारों ओर पहले ही चौड़ा किया गया था। लोक निर्माण विभाग के एई पंकज चौहान ने बताया कि नादापुल से सारसौल तक तारकोल का काम शुरू हो गया है, जिसमें आधी सड़क बन गई है। जल्द ही इसको पूरा कर सारसौल से भांकरी की सड़क शुरू की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...