अलीगढ़, जुलाई 8 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। शहर का प्रमुख सारसौल बस अड्डे पर जाना खतरे से खाली नहीं है। बारिश के बाद वहां अभी तक जलभराव की स्थिति है। साथ ही फिसलन बनी हुई है। मंगलवार को बस अड्डे पर बस पकड़ने आने वाले यात्री फिसल कर गिरे। किसी के कपड़े खराब हुए तो किसी का सामान भीग गया। मगर, परिवहन निगम की तरफ से जल निकासी के इंतजाम नहीं किए गए। रविवार की आधी रात से सोमवार की सुबह तक हुई तेज बारिश के बाद सारसौल बस स्टैंड पर जलभराव हो गया था। बारिश के दो दिन बीत जाने के बाद भी बस अड्डे पर भारी मात्रा में पानी जमा है। बस अड्डे का फर्श कच्चा है। मंगलवार की सुबह जब यात्री बस पकड़ने पहुंचे तो बसें पानी के दूसरी तरफ खड़ी दिखी। यात्रियों ने लंबा चक्कर न लगाकर पानी के सहारे धीरे-धीरे आगे बढ़ने का प्रयास किया। इस पर कुछ यात्री फिसल गए। किसी का प...