अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। सारसौल बस अड्डे के हालात बारिश बीतने के बाद भी नहीं सुधरे। बस स्टैंड पर अभी तक पानी जमा हुआ है। यात्रियों को बस पकड़ने में असुविधा झेलनी पड़ रही है। पूछताछ के लिए ईंटों से बनाए रास्ते से लोग निकल रहे हैं। दो दिन पूर्व शहर में तेज बारिश हुई थी। इससे जगह-जगह जलभराव हुआ। इस दौरान सारसौल बस स्टैंड पर जलभराव हो गया। यहां पर तालाब जैसे हालात बन गए। अगले दिन यात्रियों के पानी में गिरने तक की घटनाएं हुईं। विभाग की तरफ से पंप लगाकर पानी दूसरी तरफ निकालने काम किया गया। मगर, इसके बाद भी पानी अभी तक जमा हुआ है। इस बस स्टैंड पर लोग दिल्ली, नोएडा, मेरठ, मुरादाबाद आदि शहरों की बस के लिए आते हैं। मंगलवार की दोपहर बस स्टैंड पर सवारियां टहल रहीं थी। कुछ लोग पूछताछ की खिड़की के पास बेंच पर बैठे थे। कई बाहर की ...