अलीगढ़, नवम्बर 14 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। त्योहारी सीजन में सेटेलाइट बस स्टैंड पर डग्गेमार वाहन कर्मी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। आरोप था कि उसने महिला कर्मचारी से अभद्रता कर धक्का दिया था। वह स्टैंड से सवारियों को आवाज दे रहा था। इस घटना के बाद अब चौराहे पर ड्यूटी कर रहे रोडवेज कर्मी को डग्गेमार वाहन में खींच कर बैठा लिया गया। कर्मचारी ने एआरएम से शिकायत की है। कर्मचारी सौदान सिंह ने बताया कि वह सारसौल चौराहे पर ड्यूटी कर रहा था। उसी दौरान पलवल जाने वाली डग्गेमार बस के कर्मचारियों ने मजाक करते हुए सड़क पर उसे पकड़ लिया। वह कुछ समझ पाता तब तक बस में बैठा लिया और बस चल पड़ी। बस चौराहे से कुछ आगे बड़ी तो चालक ने कर्मियों को इशारा किया कि ये वो नहीं है। इसके बाद उसे वहीं पर उतार कर बस तेज गति से दौड़ा ले गए। इस घटना के बाद स...