देवघर, सितम्बर 28 -- देवघर। सारवां प्रखंड के रोशन आयुष्मान आरोग्य मंदिर व उप स्वास्थ्य केंद्र सहित विभिन्न विद्यालयों में लगातार बच्चों व ग्रामीणों को योगाभ्यास कराया जा रहा है। इस क्रम में शनिवार को योग शिक्षक सह पतंजलि योगपीठ देवघर के जिला संयोजक अनुज कुमार त्यागी द्वारा सारवां मध्य विद्यालय बढ़नी एवं मध्य विद्यालय कपसा में बच्चों व शिक्षकों को योगाभ्यास कराया। इस दौरान योगिन जोगिन, सूर्य नमस्कार, भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी आदि का योगाभ्यास कराते हुए बारी-बारी से सभी आसन प्राणायामों का लाभ भी बताया गया। मौके पर योग शिक्षक ने बच्चों को जंक फास्ट फूड केमिकल युक्त खाने-पीने वाले वस्तुओं से दूर रहने की सलाह दी। योगाभ्यास से पूर्व मध्य विद्यालय कपसा के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील चंद्र शाही, सहायक शिक्षक राजेश गोस्वामी व मुके...