देवघर, जनवरी 31 -- देवघर, प्रतनिधि सारवां थानांतर्गत मछुआडीह गांव में साइबर पुलिस ने छापेमारी कर 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी संगठित रूप से साइबर क्राइम में लिप्त थे। ऑनलाइन ठगी कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से कई मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में सारवां थाना क्षेत्र के फूलचुआं गांव निवासी रमेश दास, पथरड्डा ओपी क्षेत्र का कुंडरो गांव निवासी अरविंद कुमार यादव, बभनकुंड गांव का चंदन दास, देवीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का विष्णु कुमार दास, बभनकुंड गांव का कुंदन कुमार दास, पथरोल थाना क्षेत्र के कुशवाहा गांव का मुन्ना कुमार दास, मधुपुर थाना क्षेत्र के महुआडाबर गांव का गोलू कुमार दास, बभनकुंड गांव का मंटू कुमार, पप्पू कुमार दास व घघरजोर गांव का अरुण कुमार दास शामिल है। पुलिस ने बताया कि ...