देवघर, जुलाई 4 -- सारवां प्रतिनिधि थानांतर्गत शहरपुरा गांव में जमीन विवाद में खेत में धान का बीज गिराने को लेकर उत्पन्न विवाद में टांगी व रॉड से मारपीट कर पिता-पुत्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। इस संबंध में गांव निवासी राजेश कुमार द्वारा थाना में गाली-ग्लौज व मारपीट का मामला दर्ज कराया है। बताया गया है कि 3 जुलाई की सुबह पैतृक गांव भदियारा के दाग संख्या 22 में उनके पिता 55 वर्षीय रामू महतो एवं उनका भाई प्रकाश यादव धान बीज गिरा रहे थे। उसी दौरान घात लगाये गांव निवासी नुनदेव यादव, बासुदेव यादव, सुभाष यादव सहित 6 लोगों गाली-ग्लौज करते हुए जान मारने की नियत से टांगी व रॉड से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणो के जुटने पर सभी भाग गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...