देवघर, फरवरी 11 -- सारवां प्रतिनिधि थानांतर्गत चौवा मड़वा माघी दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान वहां मारपीट मामले को लेकर मणिडीह गांव निवासी श्रवण कुमार यादव, पिता- संतलाल यादव द्वारा थाना में मारपीट को लेकर कांड संख्या- 16/2025 दर्ज कराया गया है। उसमें कपसियो गांव निवासी पंकज सिंह, काजू सिंह, रितेश सिंह, मिथिलेश सिंह, विशाल सिंह, डीगल सिंह, सुदीप सिंह, लालबाबू सिंह सहित 15 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। जिक्र है कि मूर्ति विसर्जन के दौरान मेला क्षेत्र में उसके पुत्र भवेश कुमार व रंजन कुमार को सभी लोगों ने मिलकर गाली-ग्लौज करते हुए रॉड से मारकर जख्मी कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने उनकी जान बचाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...