देवघर, अगस्त 21 -- सारवां प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयो में चोरी की घटनाएं लगाकर सामने आ रही हैं। इस क्रम में बेलटिकरी विद्यालय का ताला तोड़कर विद्यालय से 2 बोरा चावल एवं कागजात आदि सामग्री की चोरी कर ली गई। इस संबंध में विद्यालय के सचिव आलोक कुमार द्वारा थाना में आवेदन देकर घटना की जांच कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है। कांड दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है। बताते चलें कि इसके पूर्व बैजूकुरा विद्यालय में लगातार दो बार चोरी की घटना को लेकर थाना में कांड दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...