देवघर, जून 28 -- सारवां । देवघर-सारठ मुख्य मार्ग पर थानांतर्गत दलदली गांव के समीप गुरुवार देर शाम सड़क दुर्घटना में घायल शिवपुर दलदली गांव निवासी करीब 62 वर्षीय साइकिल मिस्री वकील यादव, पिता- रघुनाथ यादव की मौत इलाज के क्रम में देवघर में हो गई। घटना को लेकर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि वकील रोज की तरह दलदली मोड़ स्थित गुमटी दुकान बंद कर घर जा रहे थे। सड़क पार करने के क्रम में पालोजोरी से देवघर की ओर जा रही तेज रफ्तार बीआर-46-एन-1701 नंबर की होंडा बाइक चालक ने वकील को जोरदार टक्कर मार दी। उसमें वकील गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं घटना में बिहार के जमुई निवासी बाइक सवार दंपत्ति सड़क किनारे गिर गये। उन्हें भी मामूली चोट लगी। सूचना मिलते ही सारवां थाना की रात्रि गश्ती पुलिस एएसआई धर्मेंद्र सिंह सदलबल घटनास्थल पर पहुंच गये। घायल को पुलिस वैन...