देवघर, फरवरी 18 -- सारवां प्रतिनिधि थाना अंतर्गत रक्ति पंचायत के रक्ति गांव में बकरी द्वारा फसल चरने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में 13 वर्षीया किशोरी समेत तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारवां में किया गया। डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद मरीज की हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया। घायलों में 35 वर्षीया प्रतिमा देवी, पति- संजय मांझी, 60 वर्षीया माखो देवी, पति- झबन मांझी व राखी कुमारी, पिता- राही मांझी शामिल है। बताया गया कि बकरी गांव में भैयाद के यहां घर घुसकर फसल चर जाने को लेकर गाली-ग्लौज करते हुए ईंट-पत्थर से मारकर परिवार के सभी महिला सदस्यों को घायल कर दिया। मामले को लेकर पुलिस को आवेदन दिया गया है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। खबर लिखे जाने तक थाना में मामला दर्...