देवघर, मार्च 5 -- सारवां प्रतिनिधि संत जेलो पब्लिक स्कूल सारवां में पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन विद्यालय के निदेशक डॉ. अजय कुमार सिंह द्वारा आयोजित किया गया। विधिवत उद्घाटन प्रखंड प्रमुख फुकनी देवी, कुशमाहा पंचायत की मुखिया खुशबू देवी, राजेश कुमार सिंह, दिनेश राणा व सुधीर कुमार द्वारा फीता काटकर संयुक्त रूप से किया गया। कुल 16 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच दौंदिया व भंडारो पंचायत की टीम के बीच खेला गया। दौंदिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 रन बनाये। राजेश ने 26 गेंद खेलकर 45 रन बनाये। उसके जवाब में भंडारो की पूरी टीम 87 रन बनाकर आउट हो गई। राहुल ने 13 रन देकर 3 विकेट लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...