देवघर, जून 24 -- सारवां प्रतिनिधि थानांतर्गत देवघर-सारठ मुख्य मार्ग पर घोरपरास जंगल के समीप मंगलवार दोपहर बाद दो विपरीत दिशा से आ रही बाइकों में जबरदस्त टक्कर हो गई। उसमें दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। घटना में सारठ केचुवाबांक निवासी 25 वर्षीय युवक सहित सारवां बस स्टैंड निवासी दुकानदार पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घटना के बाद राहगीरों द्वारा 108 एम्बुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया। बताया गया कि देवघर से सारवां तरफ जा रहे जेएच-15-एजी-5873 नंबर के एक ऑटो में करकट आड़ा-तिरछा कर लोड था। उसमें एक बाइक टकराकर असंतुलित होकर विपरीत दिशा से आ रही बाइक से जोरदार तरीके से टकरा गयी। घटना में दोनों बाइक चालक बाइक सहित सड़क किनारे गिर पड़े। सारवां निवासी बालक बाइक से करीब 10 मीटर दूर जा गिरा। वहीं उसपर सवार बच्चे को मामूली खरोच ल...