देवघर, नवम्बर 25 -- सारवां । उपायुक्त के निर्देशानुसार दौंदिया पंचायत एवं भंडारो पंचायत सचिवालय में सेवा का अधिकार सप्ताह आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। उद्घाटन प्रमुख फुकनी देवी, बीडीओ रजनीश कुमार, जिप सदस्य जितेंद्र कुमार सिंह, मुखिया प्रवीण बीबी व प्रतिनिधि जादूमणि तांती द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में दलदली, बलीडीह, शिवपुर, बधनी, दौंदिया व भंडारो सहित अन्य गांव के लोगों ने अपना आवेदन पत्र जमा किया। भंडारो में कुल 680 आवेदन प्राप्त किए गए। सभी आवेदनो की ऑनलाइन इंट्री की गई। 362 आवेदनों का निष्पादन ऑन स्पॉट कर दिया गया। 216 पेंडिंग रहा। आय प्रमाण-पत्र के लिए 15, जन्म प्रमाण-पत्र के 4, जाति के 1, मृत्यु प्रमाण-पत्र के 4 व वृद्धा पेंशन का 94 आवेदन था। वहीं दौंदिया पंचायत ...