देवघर, मई 1 -- सारवां, प्रतिनिधि। देवघर-सारठ मुख्य मार्ग पर थानांतर्गत सारवां स्टेडियम के समीप बुधवार सुबह सड़क दुर्घटना में सारठ के जमुआ निवासी करीब 32 वर्षीय सद्दाम गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसने बताया कि अचानक बाइक असंतुलित हो जाने की वजह से बाइक सहित सड़क पर गिर गया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारवां पहुंचया गया। इसके अलावा थानांतर्गत देवघर-सारठ मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में तिलंबाटार निवासी बाइक चालक 19 वर्षीय राजकुमार बाइक से गिरकर घायल हो गया। उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारवां में किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...