देवघर, नवम्बर 6 -- सारवां प्रतिनिधि बुधवार शाम दो बाइक दुर्घटनाओं में थाना क्षेत्र के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सारवां के निकट मोटरसाइकिल दुर्घटना में मानजोरी गांव निवासी 30 वर्षीय अमीत कुमार सिन्हा व 25 वर्षीय रूपेश कुमार सिन्हा बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद मरीज की हालत गंभीर देखते हुए दोनों घायलों को सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया। स्वास्थ्यकर्मी द्वारा बताया गया कि बाइक से चोट लगने से एक की हालत बेहद गंभीर थी। वहीं शाम की एक दूसरी घटना में क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी मिथिलेश कुमार यादव व गौरव कुमार बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया कि बाइक अनियंत्रित होकर खेत में कूद गया, जिसमें दोनों घायल हो गये।

हिंदी हिन्दुस्तान ...