देवघर, नवम्बर 10 -- सारवां,प्रतिनिधि। सारवां में अंचल पुलिस कार्यालय इंस्पेक्टर ऑफिस एवं पुलिस ठहराव भवन टीओपी बनाने के लिए जमीन आवंटन को लेकर रविवार को सार्जेंट मेजर रौशन मरांडी सारवां अंचल कार्यालय सारवां पहुंचे। मौके पर उन्होंने सीओ राजेश कुमार साहा से मुलाकात कर खाली पड़े सरकारी भूभाग के बारे में चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने पुराना ब्लॉक परिसर सारवां एवं बस स्टैंड अवस्थित पुराना अस्पताल परिसर जाकर स्थल का मुआयना किया गया। पुराना अस्पताल परिसर काफी जर्जर हालत में देखा गया। सीओ द्वारा बताया गया कि पूर्व में पुराना ब्लॉक परिसर को देखा गया था। सार्जेंट मेजर की ओर से पुराना पीएचसी परिसर का प्रस्ताव आया। स्थल पर जाकर जमीन का निरीक्षण किया गया है। बताया इसके लिए उपायुक्त को अवगत कराया जाएगा। उपायुक्त द्वारा प्राप्त निर्देश के उपरांत कार्रव...