देवघर, अप्रैल 23 -- सारवां प्रतिनिधि थानांतर्गत रक्ति पंचायत के तुरकडीहा गांव में अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर नगदी सहित करीब एक लाख के सामग्री की चोरी कर ली गई। इस संबंध में गृहस्वामी मणिकांत यादव द्वारा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग पुलिस से की गई है। बताया गया है कि उनका पूरा परिवार घर में ताला बंद कर एक शादी समारोह में हिस्सा लेने रिश्तेदार के यहां गया था। लौटकर आने पर घर के ताले टूटे मिले। घर के अंदर जाकर देखा तो बक्सा में रखा 40 हजार रुपए सहित गहना व अन्य घरेलू सामग्री गायब थी। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...