वाराणसी, मई 28 -- रोहनिया (वाराणसी), संवाद। डालिम्स रोहनिया के मैदान में खेली जा रही बनारस क्रेटर्स क्रिकेट लीग में तीसरे दिन मंगलवार को क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक खेल देखने को मिला। पहला मैच अस्सी एवेंजर्स और सारनाथ स्पार्टनस के बीच हुआ। अस्सी अवेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 56 रन बनाए। जवाब में सारनाथ स्पार्टनस ने यह लक्ष्य महज 7.1 ओवर में हासिल कर लिया। आकाश मैन ऑफ द मैच बने। दूसरा मुकाबला काशी नाइट्स बनाम रामनगर रायल्स के बीच हुआ। रामनगर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 75 रन बनाए, जिसमें ओपनर अंकित ने 44 रनों की तूफानी पारी खेली। जवाब में काशी नाइट्स ने अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के बल्लेबाज मिलन ने 32 रनों की अहम पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...