वाराणसी, अप्रैल 9 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। एटीएस की वाराणसी इकाई ने मंगलवार रात सारनाथ के म्यूजियम के पास हैंडीक्राफ्ट की दुकान पर काम करने वाले एक बांग्लादेशी को पकड़ा। वह 15 साल से अवैध कागजात पर यहां रह रहा था। एटीएस ने पूछताछ के बाद उसे सारनाथ पुलिस को सौंप दिया। देर रात उस पर केस दर्ज किया गया। गिरफ्तार बांग्लादेशी का वास्तविक नाम होल मोंग सिंग मार्मा है। बांग्लादेश में वह बंदरबन जिले के नायक कपारा रूमा का है। वह बौद्ध धर्म का अनुयायी है। सितंबर 2010 में वह अवैध रूप से घुसपैठ कराने वाले गिरोह की मदद से मिजोरम आया। मिजोरम के पते पर मांग फ़्रू मोग के नाम से उसका फर्जी भारतीय पासपोर्ट बनवाया। सितंबर 2010 में ही वह असम, बिहार होते सारनाथ आया। यहां बुद्धिस्ट टेंपल में बतौर हेल्पर काम करने लगा और सारनाथ के चौक बरईपुर में किराए पर कमरा ...