वाराणसी, दिसम्बर 3 -- सारनाथ, संवाददाता। क्षेत्र स्थित अरिहंत नगर कॉलोनी में सोमवार रात चोरों ने तीन मकानों के ताले तोड़ नगदी और सामान पार कर दिया। सारनाथ पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तीनों मकान में एक ही गिरोह के चोर दिख रहे हैं। हृदयपुर (सारनाथ) निवासी संजय कुमार सेठ परिवार के साथ भतीजे की शादी में शामिल होने नवलपुर पश्चिमी चौराहा (शिवपुर) गए थे। चोर बगल के मकान की बाउंड्री फांदकर घुसे। तीन कमरों का ताला तोड़कर 30 हजार रुपये नगदी एवं रोजमर्रा का सामान ले गए। संजय ने कहा कि घर की औरतें गहना पहनकर बारात गई थीं। इससे गहने बच गए। उधर, रिटायर शिक्षक रामजी यादव एक सगाई कार्यक्रम में शहीद गांव (धानापुर) चंदौली चले गए थे। चोरों ने इनके मकान से 40 हजार नगदी, फूल के बर्तन एवं रोजमर्रा का सामान ले गए। चोरों ने पड़ोस के रिटायर दरोगा यमुना प्रसाद...