रामपुर, नवम्बर 25 -- परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से सीएमओ डॉ. दीपा सिंह ने सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरुकता वाहन के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया जाएगा। सीएमओ डा. दीपा सिंह ने बताया कि मिशन परिवार विकास अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के द्वारा परिवार नियोजन कार्यकम का प्रचार प्रसार किया जा रहा है, जिसमें सारथी वाहन समुदाय में जागरूकता के लिए भेजे जा रहे हैं। इन वाहनों के माध्यम से आम-जनमानस को परिवार नियोजन के लाभ बताकर उसके प्रति जागरूक किया जाएगा। जिला परिवार नियोजन लॉजिस्टिक्स प्रबंधक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सारथी वाहन शहरी क्षेत्र तथा समस्त ब्लाक के गांव-गांव घूम कर परिवार नियोजन के साधनों को बढ़ावा देने व परिवार नियोजन के अस्थाई और स्...