दुमका, मई 3 -- परिवार नियोजन को लेकर मिशन परिवार विकास अभियान के तहत 21 अप्रैल से 20 मई तक लोगों में जागरूकता लाने हेतू शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभा रानी प्रसाद के द्वारा सारथी रथ का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ पुरे प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण करेगी। इस दौरान प्रभारी ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि यह सरकार की विशेष योजना है। इस अभियान के दौरान एमपीडब्ल्यू, बीटीटी, हेल्थ एजुकेटर, काउंसलर को विशेष दिशा निर्देश दिया गया है कि इस अभियान को सफल बनाने में सभी हरसंभव सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रचार प्रसार के माध्यम से सही उम्र में शादी, शादी के बाद कम से कम 2 साल के बाद पहला बच्चा और दुसरा बच्चा कम से कम 3 साल का अंतर स्थाई एवं अस्थाई उपाय अपनाने की जरूरत है, इन बातों से लोग...