छपरा, अगस्त 24 -- छपरा/ जलालपुर, हमारे संवाददाता/ एक प्रतिनिधि। जिले के जलालपुर प्रखंड की शंकरडीह पंचायत की मुखिया व बसडीला निवासी मंजू देवी व स्व. रामनरेश सिंह के 22 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गई। पुरानी अदावत में हत्या की बात सामने आ रही है लेकिन कारणों को लेकर अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है। घटना शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फोरलेन पर शनिवार की देर रात की बताई जा रही है। गोली लगने के बाद जख्मी हालत में सूरज को छपरा सदर अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया जहां डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया लेकिन दिघवारा पहुंचते ही रास्ते में उसने तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी राम पुकार सिंह, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार, भगवान बाजार थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह छप...