छपरा, नवम्बर 8 -- छपरा, हमारे प्रतिनिधि। 23वीं बिहार राज्य बालक-बालिका सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता महावीर मठ, गोपालपुर महदलीचक में शनिवार को शुरू हुई। बालक वर्ग का उद्घाटन मैच सारण व कटिहार के बीच खेला गया जिसमें सारण ने कटिहार को 60 - 22 के अंतर से हराया। दूसरा मैच बेगूसराय और गया के बीच खेला गया जिसमें बेगूसराय ने गया को 36-29 के अंतर से पराजित किया। बालिका वर्ग के पहले मैच में सारण ने मधेपुरा को 30 - 23 से के अंतर से व दूसरे मैच में पटना ने कटिहार को 41-17 के अंतर से हराया। प्रतियोगिता का आयोजन बिहार राज्य कबड्डी संघ के बैनर तले सारण जिला कबड्डी संघ व मां दुर्गा कबड्डी क्लब महदली चक , गोपालपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है । अतिथि कुमार विजय सिंह सभापति बिहार राज्य कबड्डी संघ, सारण जिला कबड्डी संघ के संरक्षक डॉ देव कुमार सिंह, ...