छपरा, नवम्बर 3 -- विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम ने सीमा सील करने का दिया है निर्देश चुनाव के दिन बाहरी हस्तक्षेप और अवैध गतिविधियों को रोकने में मिलेगी मदद छपरा, नगर प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन सख्त और एक्शन मोड में है। छह नवंबर को होने वाले मतदान को भयमुक्त माहौल में सुनिश्चित कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 24 घंटे पहले जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी अमन समीर ने सारण जिले को जोड़ने वाली सभी सीमाओं को पांच और छह नवंबर तक सील करने का निर्देश दिया है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पांच व छह नवंबर मतदान की तिथि तक सीमा सील करने का उद्देश्य शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराना है। साथ ही अवांछनीय और असामाजिक तत्वों ...