छपरा, अगस्त 30 -- दरियापुर प्रखंड के बेला शर्मा टोला का निवासी सेना का जवान सिर में गोली लगने की बात सेना के अधिकारियों ने कही दरियापुर। प्रखंड के बेला शर्मा टोला का सेना का जवान श्रीनगर में गोली लगने से शहीद हो गया। मृतक 28 वर्षीय छोटू कुमार ग्रामीण स्व रमेश शर्मा का पुत्र था। जवान की शिक्षिका भाभी ने बताया कि श्रीनगर से शनिवार की शाम में परिजनों को वहां के एक अधिकारी ने मोबाइल से सूचना दी कि छोटू को सिर में गोली लग गई थी और वह शहीद हो गया है। गोली कैसे लगी अभी खुलासा नहीं हो पाया है। सूचना मिलने के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। श्रीनगर में पोस्टिंग पर था जवान जवान 2017 में सेना में बहाल हुआ था। फिलहाल श्रीनगर में उसकी पोस्टिंग थी । विगत 9 मई को ही उसकी शादी हुई थी। पत्नी फिलहाल मैके में है। जवान की बहाली के पहले ही पिता की बीमारी के...