देवघर, नवम्बर 15 -- सारठ। शुक्रवार को प्रखंड परिसर में जेंडर रिसोर्स सेंटर का उद्घाटन बीडीओ चन्दन कुमार सिंह व जेएसएलपीएस के जिला स्तरीय अधिकारी राहुल कुमार एवं बीपीएम विधु झा ने सामूहिक रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान बीडीओ ने मौके पर मौजूद समूह की दीदियों एवं कर्मियों से कहा कि इस सेंटर का मुख्य उद्देश्य पीड़ित शोषित महिलाओं का मदद करना है। इस सेंटर के माध्यम से प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी तरह से प्रताड़ित अथवा शोषित महिलाएं शिकायत कर समुचित सहयोग पा सकती है। इसके लिए जेएसएलपीएस द्वारा दीदियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। जिनके माध्यम से दीदियों की समस्याओं को वरीय अधिकारियों व आवश्यकता पड़ने पर प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराते हुए उसका यथाशीघ्र समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा या प्रताड़ना से परेशान महिलाओं को...