देवघर, अक्टूबर 31 -- सारठ प्रतीनिधि सारठ बाजार में ट्रक से सीमेंट उतार रहे मजदूर थाना क्षेत्र के असहना आदिवासी टोला निवासी लगभग 30 वर्षीय विशुलाल टुडू, पिता- धामु टुडू की सीमेंट बोरा के साथ फिसलकर गिरकर दबने से मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि विशुलाल टुडू सारठ में ट्रक से सीमेंट की बोरी उतार रहा था, उसी दौरान लकड़ी के तख्ते से पैर फिसल जाने के कारण सीमेंट बोरी के साथ फिसलकर नीचे गिर गया। सीमेंट की बोरी भी उसके ऊपर ही गिर गयी, उससे उसके सिर व गर्दन में काफी चोट पहुंची। उसके बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे उठाकर आनन-फानन में सारठ सीएचसी पहुंचाया। वहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच-पड़ताल करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन अस्पताल से शव उठाकर ले गये। हालांकि मामले की जानकारी पुलिस को भी मिली, लेकिन मृत...