देवघर, सितम्बर 23 -- सारठ प्रतिनिधि शारदीय नवरात्र शुरू होने के साथ ही सोमवार को पूरे क्षेत्र में अहले सुबह से ही चंडीपाठ की मधुर आवाज से वातावरण भक्तिमय हो गया। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में मां भगवती की कलश स्थापित कर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं भक्तजनों द्वारा विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना आरंभ हो गयी है। पंडितों द्वारा चंडी पाठ किया जा रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। दूसरी ओर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में मंडपों व पंडालों को विविध ढंग से सजाया गया है। मां भगवती के मंदिरों व भक्तगणों के घरों से चंडी पाठ के स्वर से क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है। लोग अपने घरों व मंडपों को साफ-सुथरा कर आकर्षक ढंग से सजा रहे हैं। पूरी तैयारी के साथ मां भगवती की पूजा-अर्चना में व्यस्त हैं। बता दें कि क्षेत्र के विभिन्न ...