देवघर, मई 18 -- सारठ,प्रतिनिधि। झारखंड सरकार द्वारा आयोजित एफएलएन चेम्पियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों व सम्बंधित सीआरपी को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। इस बाबत सीआरपी दिलीप भोक्ता ने कहा कि बीते 4 व 5 अप्रैल को फाउंडेशन लिट्रेसी एंड न्यू मरेसी द्वारा सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत द्वितीय से पांचवी कक्षा तक के बच्चों के ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें प्रखंड के ओझाडीह संकुल के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ढिबा के चार बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। इसको लेकर शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उक्त विद्यालय के आयुष राज, ऋषि कुमार, राधा कुमारी,धरम मंडल को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। वहीं उस विद्यालय के शिक्षक पिंकू मंडल एवं उत्प्रेरक के रूप में सी...