देवघर, मार्च 3 -- सारठ,प्रतिनिधि। रविवार को प्रखंड के सारठ पुराना बाजार, खरना, बरमसिया , ढिबा , दुमदुमी , रानीगंज समेत अन्य कई गांवों में सूर्याहु बड़का पर्व को लेकर क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहा। शुक्रवार को संझत के साथ शुरू हुए इस महापर्व में शनिवार को परवेता व अन्य सहयोगी दिनभर निर्जला उपवास में रहकर शाम को नदी पहुंचकर अस्चलगामी भगवान भास्कर का विधि विधान से पूजा अर्चना कर देर शाम खरना किया गया। खरना के उपरांत सैकड़ों ग्रामीण, कुटुंब व रिश्तेदारों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। वहीं रविवार को अहले सुबह सभी देवी-देवताओं के साथ भगवान भास्कर की विधिवत पूजा अर्चना के बाद अर्घ्य अर्पित की गयी। वहींपूजा के दौरान दर्जनों बकरों की बलि के बाद यज्ञ हवन व ब्राह्मण एवं कुमारी भोजन के साथ पूजा का समापन किया गया। पूजा के उपरांत शाम को महाप्रसा...