देवघर, फरवरी 8 -- सारठ प्रतिनिधि प्रखंड सभागार में बीएलबीसी की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। इस दौरान बीडीओ चंदन कुमार सिंह, एलडीएम संतु समद ने मौजूद शाखा प्रबंधकों व बैंक प्रतिनिधियों से ग्राहकों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं में बैंक से संबंधित लेन-देन में ग्राहकों को होने वाली परेशानियों के बारे में विस्तृत चर्चा की। इस दौरान बीडीओ ने कहा कि बैंकों को मुद्रा लोन का टारगेट पूरा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही केसीसी ऋण को लेकर बैंकों को लिबरल होने का निर्देश दिया गया। साथ ही बीडीओ ने केसीसी ऋण लेने वाले किसानों से ऋण वसूली की जरूरी प्रकिया पूरी करने का निर्देश बैंक कर्मियों को दिया। वहीं नीति आयोग के प्रतिनिधि द्वारा प्रखंड क्षेत्र में पेंडिंग 3200 खातों के केवाईसी पेंडिंग होने की जानकारी दी गई। जिसको ग्राहकों की सुविधानुसार यथाशीघ्र अ...