देवघर, जनवरी 14 -- सारठ प्रतिनिधि। सारठ थाना क्षेत्र में अवैध बालू का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। जानकारी के अनुसार थानांतर्गत अजय नदी के महापुर, सती व बेलाबाद घाट से सैकड़ों ट्रैक्टरों से अवैध बालू का उठाव व्यापक पैमाने पर जारी है। बताया जाता है कि अवैध बालू कारोबारियों पर कार्रवाई नहीं होने के कारण स्थानीय पुलिस प्रशासन पर भारी पड़ रहे हैं। अवैध बालू कारोबार को लेकर बाभनगांवा पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के जिला उपाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह ने उपायुक्त व पुलिस कप्तान से प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा है कि अवैध बालू कारोबारियों द्वारा सड़क पर तेज रफ्तार से ट्रैक्टर दौड़ाए जाते हैं, जिससे दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...