देवघर, नवम्बर 5 -- सारठ। सारठ-चितरा मुख्य सड़क पर नारंगी मोड़ के निकट सड़क दुर्घटना दो युवक घायल हो गये। घटना के संबंध में बताया गया कि थाना क्षेत्र के गजियाडीह गांव निवासी 26 वर्षीय छोटू राणा, रत्ना गांव निवासी अपने मामा 38 वर्षीय रामचंद्र राणा के साथ काम से जा रहा था। उसी दौरान नारंगी मोड़ के समीप बाइक का संतुलन बिगड़ जाने के कारण सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में छोटू के चेहरे व सिर में गंभीर चोट लगने की बात कही जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों घायलों को उठाकर सारठ सीएचसी पहुंचाया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद छोटू को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया, जबकि रामचंद्र की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...