देवघर, जनवरी 31 -- सारठ प्रतिनिधि। सारठ पुलिस ने तीन साइबर आरोपियों को हिरासत में लेकर गुरुवार को साइबर थाना भेज दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में लिए गए आरोपियों में पथरड्डा ओपी क्षेत्र के बभनकुंड गांव निवासी अनूप दास व रांगामटिया गांव निवासी गोपाल दास व थाना क्षेत्र के झगराही गांव निवासी रामा मंडल शामिल है। बताया गया कि हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों को साइबर थाना देवघर भेज दिया गया है। वहां जांच-पड़ताल के उपरांत सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...