देवघर, सितम्बर 25 -- सारठ। सारठ थाना क्षेत्र के हरिजन टोला निवासी 70 वर्षीय वृद्ध सोकील मिर्धा की नहाने के दौरान तालाब में डूबने से मौत हो गयी। घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बताया कि दोपहर बाद तालाब में नहाने गया था। उसी दौरान नहाने के दौरन गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। दूसरे घाट पर नहा रही महिलाओं ने वृद्ध को डूबता देख हो-हल्ला किया। उसके बाद ग्रामीणों ने पहुंचकर तालाब से निकालकर सारठ सीएससी पहुंचाया। जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच-पड़ताल करने के बाद मृत घोषित कर दिया। उसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची सारठ पुलिस ने मामले के बारे में पूछताछ करते हुए शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रकिया शुरू की, लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया व सीएचसी से शव उठाकर घर ले गये। मृतक अपने पीछे विधवा पत्नी, सात प...